बारात पार्टी के परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहनो के चालक/ परिचालक के पंजीकरण हेतु आवेदन
बारात पार्टी के परिवहन हेतु दिशा निर्देश।
बारात पार्टी के परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहनो के पंजीकरण हेतु निम्नलिखित दस्तावेज चालक/परिचालक के पास होने अनिवार्य है।
1. वाहन की समस्त वैध प्रपत्र
2. वैध चालक लाइसेंस
पंजीकरण हेतु निर्देश।
चालक अथवा परिचालक को ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करना आवश्यक होगा तथा सम्बंधित जांनकारी आवेदन फार्म में भलि भाति जाँच करके भरना होगा साथ ही चालक एंव परिचालक दोनो को फार्म मे मांगी गई अपनी-अपनी जानकारी दर्ज करते हुए हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे